Farm Bill 2020 : Rahul Gandhi ने किसानों से की बात, बोले-कानून का विरोध जरूरी | वनइंडिया हिंदी

2020-09-29 432

he agricultural law brought by the Modi government has become a new issue of controversy in the country. This is being strongly opposed by the main opposition party Congress. Amidst this protest, Congress leader Rahul Gandhi talked to many farmers about this bill. Rahul once again opposed the agricultural law and called it the British law. During this conversation, the farmers said that they are being cheated and they will have nothing left.

मोदी सरकार की तरफ से लाया गया कृषि कानून देश में विवाद का एक नया मुद्दा बन गया है. मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस की तरफ से इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है. इसी विरोध के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कई किसानों से इस बिल के बारे में बात की. राहुल ने एक बार फिर कृषि कानून का विरोध किया और इसे अंग्रेजों का कानून करार दिया.इस बातचीत के दौरान किसानों ने कहा कि उनके साथ धोखा हो रहा है और उनके पास कुछ भी नहीं बचेगा।

#FarmBill2020 #RahulGandhi #FarmersProtest

Videos similaires